आरआरबी एनटीपीसी प्रवेश पत्र रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जल्द ही घोषित करने वाली है रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा भारत के अंडरग्रैजुएट एवं ग्रेजुएट पास पुरुष और महिला अभ्यर्थियों के लिए 1158 पदों पर वैकेंसी जारी की थी जिसकी कंप्यूटर आधारित परीक्षा जून महीने में आयोजित करने की संभावना है हाल ही में मिली खबर के अनुसार रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा आर्मी एनटीपीसी प्रवेश पत्र घोषित करने की तैयारी शुरू कर दी है फिलहाल अभी तक एडमिट कार्ड जारी कब होगा इसकी आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की है
आरआरबी एनटीपीसी एडमिट कार्ड
- परीक्षा का नाम -आरआरबी एनटीपीसी
- पदों की संख्या -11558 पद
- योग्यता-10+2वी / स्नातक डिग्री
- श्रेणी -आरआरबी एडमिट कार्ड
- परीक्षा -चरण सीबीटी 1, सीबीटी 2, कौशल परीक्षण
- परीक्षा अवधि -90 मिनट
- प्रश्नों की संख्या -100
- परीक्षा तिथि- जून
- परीक्षा का समय –
- प्रवेश पत्र जारी तिथि -जून
- एग्जाम स्लिप जारी तिथि -जून
- परीक्षा स्थान- भारत
- परीक्षा के प्रकार- कंप्यूटर आधारित परीक्षा
- विभागीय वेबसाइट -rrbcdg.gov.in

RRB NTPC VACANCY ZONE
- RRB ZONE ग्रेजुएट अंडर ग्रेजुएट
- अहमदाबाद 516 210
- अजमेर 132 71
- बेंगलुरु 496 60
- भोपाल 155 58
- भुवनेश्वर 758 56
- बिलासपुर 648 152
- चंडीगढ़ 410 247
- चेन्नई 436 194
- गोरखपुर 129 120
- गुवाहाटी 516 175
- जम्मू-श्रीनगर 145 147
- कोलकाता 1382 452
- मालदा 198 12
- मुंबई 827 699
- मुजफ्फरपुर 12 68
- प्रयागराज 227 389
- पटना 111 16
- रांची 322 76
- सिकंदराबाद 478 89
- सिलीगुड़ी 40 42
- तिरुवनंतपुरम 174 112
आरआरबी एनटीपीसी एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें
बोर्ड द्वारा आरआरबी एनटीपीसी कंप्यूटर आधारित परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी करेंगे सभी परीक्षार्थी विभागीय पोर्टल पर नीचे तालिका पर सूचीबद्ध किए गए स्टेप्स को फॉलो कर स्टेप्स बाय स्टेप आरआरबी एनटीपीसी हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं
आरआरबी की ऑफिशियल वेबसाइट विजिट करें।
» उसके बाद “एडमिट कार्ड” सेक्शन को क्लिक करें।
» उसके बाद एनटीपीसी एडमिट कार्ड लिंक को क्लिक करें।
» रजिस्ट्रेशन नंबर एवं जन्मतिथि दर्ज करें।
» सर्च बटन को क्लिक करें।
» अब आपके प्रवेश पत्र ओपन हो गया होगा।
» प्रिंट या पीडीएफ से कर सकते हैं।
RRB NTPC EXAM PATTERN
विषय प्रश्नों की संख्या अंक
सामान्य जागरूकता 40 40
अंक शास्त्र 30 30
सामान्य बुद्धि एवं तर्क 30 30
Selection process
रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा आरआरबी एनटीपीसी के अंतर्गत विज्ञापित पदों के लिए भर्ती की चयन नीचे तालिका पर सूचीबद्ध की गई इवेंट का आयोजन करने के बाद सफल पुरुष और महिला अभ्यर्थियों को आरआरबी एनटीपीसी के लिए नियुक्त प्रदान किया जाएगा
- कंप्यूटर आधारित परीक्षा – 1
- कंप्यूटर आधारित परीक्षा – 2
- कौशल परीक्षण
- दस्तावेज़ सत्यापन
- मेडिकल टेस्ट
RRB NTPC एडमिट कार्ड जल्द ही जारी होंगे