यदि आपका भी ई-श्रम कार्ड बना हुआ है और आप असंगठित क्षेत्र जैसे रिक्शा चलाना, दिहाड़ी मजदूरी, घरों में काम आदि कर रहे हैं तो आप ई-श्रम कार्ड बनाने के लिए पात्र हैं यदि नहीं बना हुआ है तो आप यह कार्ड बनवा सकते हैं अब बात करते हैं जिनका ई-श्रम कार्ड बना हुआ है उन्हें सरकार की तरफ से
आर्थिक सहायता प्रदान होना शुरू हो गया है। यदि आपका यह कार्ड बना हुआ है तो आपके खाते में भी ₹1000 आ चुके होंगे।
आपने ई-श्रम कार्ड बनवाते समय जो बैंक अकाउंट दिया था इस बैंक खाते में सरकार द्वारा ₹1000 की किस्त ट्रांसफर की जाती है। आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि किन-किन लोगों को ₹1000 की किस्त जारी की गई है और आप किस तरीके से आई-श्रम कार्ड ₹1000 की किस्त का स्टेटस चेक कर सकते हैं।
ई-श्रम कार्ड क्या है?
ऐसे मजदूर जो नरेगा अथवा अन्य सरकारी योजना के अंतर्गत काम करती हैं वह तो सरकार के पास है रजिस्टर्ड होते हैं लेकिन इससे कहीं ज्यादा संख्या में ऐसे मजदूर है जो किसी सरकारी रजिस्टर्ड योजना के अंतर्गत नहीं कर रहे हैं। ऐसे मजदूरों का डाटा सरकार के पास नहीं है इस कारण से इस प्रकार के मजदूरों को सरकार किसी भी योजना का लाभ नहीं दे पाती है। इसी को ध्यान में रखते हुए ई-श्रम कार्ड योजना शुरू की गई और असंगठित मजदूरों को एक प्लेटफार्म पर डिजिटल पहचान प्रदान की गई।

किन मजदूरों को मिलता है लाभ?
ई-श्रम पोर्टल केंद्र सरकार द्वारा शुरू किया गया है जिस पर 16 से 59 वर्ष तक के मजदूर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं और इस योजना का लाभ ले सकते हैं जिसकी कुछ श्रेणी नीचे दी गई है।
- निर्माण श्रमिक
- कृषि मजदूर
- घरेलू कामगार
- रेहड़ी-पटरी वाले
- रिक्शा चालक
- मछुआरे
- फ्रीलांसर
- कपड़ा उद्योग श्रमिक
- सफाई कर्मचारी
1000 रुपए की आर्थिक सहायता
ऐसे असंगठित मजदूर जो ए-श्रम पोर्टल पर पंजीकृत हो चुके हैं केवल अपनी मजदूरों को यह कैसा दिया जाता है केंद्र सरकार की तरफ से ₹1000 की सहायता राशि उन्हें प्रदान की जाती है। इसके लिए भी सरकार ने कुछ पात्रता की शर्तें निर्धारित की है जैसे कि मजदूर की आयु 16 से 59 वर्ष होनी चाहिए, मजदूर असंगठित क्षेत्र में कार्य करता होना चाहिए, मजदूर का डाटा ई-श्रम पोर्टल पर ऑनलाइन होना चाहिए और आधार कार्ड में बैंक खाता लिंक होना अनिवार्य है।
किस्त का स्टेटस कैसे चेक करें?
आप जिन मजदूरों के खाते में ₹1000 आ गए हैं अथवा जिनके खाते में किसी भी कारणवश नहीं आए हैं वह अपना स्टेटस ऑनलाइन ही चेक कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले आपको श्रम एवं रोजगार कार्यालय की ऑफिशियल वेबसाइट eshram.gov.in पर जाना होगा। यहां पर होम पेज पर आपको ई-श्रम पेमेंट स्टेटस का ऑप्शन दिखाई देगा उसे पर क्लिक करना है। आपका आधार कार्ड में जो मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड है वह दर्ज करना है। अब ओटीपी डालकर वेरीफाई कर लेना है। इसके बाद यहां पर आपको सारा डाटा दिखाई दे जाएगा कि आपके खाते में कितने रुपए आए हैं और किस तारीख को आए हैं।
ध्यान रहे: ₹1000 की किस्त सभी मजदूरों के खाते में नहीं डाली गई है जो मजदूर इसके लिए पात्र है केवल उनके खाते में ही यह राशि प्रदान की गई है इसके अलावा किसी भी अन्य फर्जी वेबसाइट से बचें केवल ऑफिशल पोर्टल पर ही जांच करें।